मालिगांव–बरीपाड़ा में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा उपस्थित
गुवाहाटी, 28 दिसंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 129वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम को देशभर के साथ-साथ असम में भी उत्साहपूर्वक मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी की पहल पर विभिन्न स्थानों पर जनसमूह आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए। महानगर के मालिगांव–बरीपाड़ा में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा उपस्थित रहे और ‘मन की बात’ सुनी।
इस अवसर पर मालिगांव–बरीपाड़ा में जालुकबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक के नेतृत्व में एक सम्मान एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उच्च माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं में उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में जालुकबाड़ी के विधायक तथा मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा मौजूद थे। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि यह सम्मान समारोह 25 वर्षों में प्रवेश कर चुका है। विधायक बनने के बाद से ही उन्होंने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। वर्ष 2002 में जहाँ 288 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया था, वहीं इस वर्ष 2,116 छात्रों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इससे जलुकबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

No comments