दो दिवसीय असम सफर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
गुवाहाटी,28 दिसंबर। दो दिवसीय असम सफर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुवाहाटी पहुंचेंगे। 28 और 29 दिसेंबर दो दिवस वे कोई महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। रविवार रात 11 केंद्रीय गृहमंत्री गुवाहाटी पहुँचेंगे और काइनाधरा स्थित अतिथिशाला में रात्रि विश्राम करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत् असम पहुंचने के बाद में सबसे पहले सोमवार सुबह 10 बजे वे बरागांव शहीद स्म अर्पित करेंगे। इसके बाद वे बरदोवा जाएंगे में महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के आविर्भाव स्थल का शुभ उद्घाटन करेंगे। बाद में वे गुवाहाटी लौटकर पुलिस आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और शाम 4 बजे ज्योति- विष्णु प्रेक्षागृह का उद्घाटन करेंगे।शाम को अमित शाह दिल्ली लौट जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से असम बेहद संवेदनशाली राज्य है और ऐसे में गृहमंत्री का या दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

No comments