तेंदुए के हमले में घायल बच्ची, गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी
गुवाहाटी,16 जनवरी दिनदहाड़े महानगर के मालिगांव इलाके में एक भयावह और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार को गोटानगर के एक पहाड़ी और घनी आबादी वाले क्षेत्र में अचानक बाघ की दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन वर्षीय एक बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी। उसी समय जंगल की झाड़ियों की ओर से अचानक एक तेंदुआ बाहर निकल आया और बच्ची पर अचानक हमला कर दिया।
तेंदुए के इस आकस्मिक हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, तेंदुए ने बच्ची के चेहरे और पेट के हिस्से पर हमला किया। पलभर में ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी और आतंक का माहौल बन गया। स्थानीय लोग एकजुट होकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे, जिससे तेंदुआ बच्ची को सड़क पर छोड़कर वहां से भाग गया।
घटना के तुरंत बाद घायल बच्ची को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके के लोगों में गहरी दहशत और चिंता का माहौल है।
सबसे चिंता की बात यह है कि घटना की सूचना मिलने के बावजूद इस समाचार के लिखे जाने तक न तो वन विभाग और न ही प्रशासन का कोई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने आया है, ऐसा स्थानीय लोगों का आरोप है।
दिन के उजाले में रिहायशी इलाके में तेंदुए के इस हमले ने एक बार फिर महानगर की सुरक्षा व्यवस्था और मानव–वन्यजीव संघर्ष पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

No comments