प्रधानमंत्री ने लिया बागरूम्बा नृत्य का आनंद
गुवाहाटी,17 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोडो समुदाय का लोकप्रिय नृत्य बगुरंबा दोहौ कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस नृत्य का आनंद उठाया।
उल्लेखनीय है कि बोडो समुदाय के लोकप्रिय " लोक नृत्य" 'बगरुम्बा' दस हज़ार कलाकार ने एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शनिवार शाम को गुवाहाटी के सरुसजाई स्थित भोगेश्वर बरुआ खेल परिसर में भव्य और मनमोहक शैली प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बगुरंबा दहौ सिर्फ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं है, यह बोडो समुदाय के प्रति एक समान व जनजातियों के महान गुणी व्यक्तियों के प्रति श्रद्धांजलि तथा बोडो लोगों की सांस्कृतिक गौरव को स्वीकृति देने का शक्तिशाली माध्यम है।उन्होंने कहा कि विश्व के लोगों को असम की संस्कृति ऐतीज्य के साथ परिचय करवाने का निरंतर प्रक्रिया चल रहा हैं।
इस दौरान नृत्य देखने के लिए सरुसजाई स्टेडियम में हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी। लेजर लाइट शो के बाद बगरुम्बा नृत्य का अंत हुआ।



No comments