काज़ीरंगा के शिलडुबि बिल में कछुआ के बच्चे छोड़े गए।
जामुगुड़ीहाट, 11 दिसंबर: काज़ीरंगा के छठे विस्तार क्षेत्र शिलडुबि बिल में गुरुवार को 110 कछुओं के बच्चों को छोड़ा गया। नदुआ क्षेत्र के विधायक पद्म हजारिका ने इन कछुओं के बच्चों को पानी में छोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
टीएसए. इंडिया नामक वन्यजीव संगठन की पहल पर तथा वन्य जीव विभाग के सहयोग से नागशंकर देवलय के विशाल तालाब में कृत्रिम रूप से उत्पन्न किए गए इन कछुओं के बच्चों को संरक्षण के उद्देश्य से वन क्षेत्र के विस्तृत इलाके शिलडुबि बिल में छोड़ा गया। इस कार्यक्रम में टीएसए. इंडिया की संचालिका सुष्मिता कौर, नागशंकर मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, वन विभाग के डीएफओ तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments