अरुणाचल के कीवी को मिली ग्लोबल प्रमोशन, गवर्नर परनायक की नेतृत्व में प्रमोशन अभियान
ईटानगर 29 नवंबर: अरुणाचल प्रदेश के गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल के.टी परनायक (सेवानिवृत्त)राज्य के किसानों की पहचान बढ़ाने के लिए नेशनल और ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अरुणाचल के कीवी को प्रमोट कर रहे हैं ।
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज भवन की एक अधिकारी ने कहा कि हर साल राजभवन देश के कुछ सबसे जाने वाले लोगों जिसमें प्रेसिडेंट ,वाइस प्रेसिडेंट, प्राइम मिनिस्टर ,यूनियन मिनिस्टर, गवर्नर ,चीफ मिनिस्टर शामिल हैं, को कीवी के बॉक्स भेजता है । इस साल राजभवन ने अलग-अलग एम्बेसी और कॉन्सुलेट में अरुणाचल के कीवी भेज कर एक बड़ा नया कदम उठाया है।
अधिकारी ने कहा कि इसका मकसद नए इंटरनेशनल रास्ते को तलाशना है और राज्यों के मेहनती कीवी किसानों के लिए नए मार्केट के मौके खोलना है ।उन्होंने यह कहा है की अच्छी और सार्थक पहल अरुणाचल कीवी के सानदार स्वाद और क्वालिटी को दिखाती है और इस जरूरी बात की और भी ध्यान खींचती है कि यह राज्य भारत के घरेलू कीवी प्रोडक्शन में लगभग 40 फीसदी का योगदान देता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल कीवी उपहार में प्राप्त होने पर राज्यपाल के इसकी सराहना की और कहा है कि यह उपहार अरुणाचल प्रदेश की उपजाऊ भूमि प्राकृतिक संपदा और मेहनती लोगों की पहचान को दर्शाता है। उन्होंने राज्य सरकार एवं प्रशासन की प्रयासों की सराहना की जिन्होंने स्थानीय संसाधनों को अवसरों में बदलते हुए विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की ताकत को निखारा है ।प्रधानमंत्री ने कहा है कि इन कीवी का स्वाद हमेशा और उन्हें अरुणाचल के लोगों की स्नेह, सद्भाव और सहयोग की याद दिलाएगा।
हॉर्टिकल्चर विभाग के अधिकारियों के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में इस बार 70 लाख किलो से भी अधिक कीवी उत्पादन किया है। जिसमें लगभग 1,500 किसान 3,582 हेक्टर भूमि पर खेती कर रहे हैं।
कीवी उत्पादन को प्रोत्साहन देने और किसानों को बाजार से जोड़ने के लिए हॉर्टिकल्चर विभाग अरुणाचल प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड और केंद्र की एपीडा मिलकर कार्य कर रहे हैं जिसमें किसानों की मेहनत बेहतर अफसरो और स्थाई आय में बदल सके।


No comments