प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर देश की पहली बंदे भारत स्लीपर ट्रेन की रवाना की।
गुवाहाटी,17 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा शहर से देश की पहली बंदे भारत स्लीपर ट्रेन को शनिवार वर्चुअल रुप से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किए। यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी (कामाख्या) तक चलेगी।
यह नई स्लिपर ट्रेन 180 किमी/ घंटा की गति के लिए डिजाइन की गई है। जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। फिलहाल इसके अधिकतम 120/ 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने की उम्मीद है ।
उल्लेखनीय है कि असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा कामाख्या स्टेशन से इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से भाग लिए।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूरी तरह एयर कंडीशन है और लंबी दूरी की रात की यात्रा को बहुत आरामदायक और सुरक्षित बनाएगी। हफ्ता में 6 दिन वंदे भारत दौड़ेगा। यह ट्रेन 14 घंटा में गुवाहाटी से कोलकाता की दूरी पूरी करेगा। बंदे भारत मे असमिया खान -पान भी उपलब्ध रहेगा।



No comments