Header Ads

https://drive.google.com/file/d/1KYvwcVfpdZA0pOa_z8Gqbqub5aWa8YEk/view?usp=sharing.jpg

विशेष रूप से सक्षम छात्रों का स्वागत समारोह और ‘दिव्यांग ज्योति’ पत्रिका का विमोचन


 
गुवाहाटी ०६ नवंबर: उजानबाजार स्थित छात्र संघ कार्यालय के "शहीद न्यास" भवन में Vision Sunrise NGO के सौजन्य से स्थापित "पूर्वोत्तर संस्थान फॉर पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज़ (Purvottar Institute for Persons with Disabilities)" के नवागत छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के स्थापना दिवस के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और द्विवार्षिक पत्रिका “दिव्यांग ज्योति” का भी विमोचन किया गया। इस पत्रिका का अनावरण पद्मश्री डॉ. सूर्य कांत हजारिका द्वारा किया गया। पत्रिका के सम्पूर्ण योजना और संचालन का दायित्व समाजसेविका कल्पना राजकुमार ने निभाया।



कार्यक्रम में आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों में पूर्व आयुक्त घरफलिया महोदय, गुवाहाटी विश्वविद्यालय के बाधाग्रस्त अध्ययन विभाग के प्राध्यापक मिन्टू भट्टाचार्य, गीतकार एवं समाजसेविका मंजुला बाइड्यू, आकाश चोनी (ISL CRC के साइन लैंग्वेज प्रशिक्षक) और समाजसेवक अजय पाद्दार शामिल थे। इन सभी ने अपने प्रेरणादायक भाषणों से छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

विभिन्न संस्थानों से आए गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में छात्रों ने मनमोहक नृत्य और गीत प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत Vision Sunrise के सदस्यों ने दीप प्रज्वलन से की। साथ ही, दिवंगत गायक जुबिन गर्ग के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। 



स्वागत समारोह की अध्यक्षता गुवाहाटी विश्वविद्यालय के गणित विभाग की पूर्व प्रोफेसर रीता चौधरी ने की, जबकि मुक्त सभा के अध्यक्ष के रूप में डॉ. धनश्वर कलिता ने आसन ग्रहण किया। महाविद्यालय की शिक्षिकाएं चिन्मयी देका और ओरिजिता शर्मा, साथ ही दुभाषिया जूरी कलिता ने कार्यक्रम का संचालन सुंदर ढंग से किया।

संस्थान के अध्यक्ष श्री ज्योति प्रसाद सहरिया ने सभा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया। पूरे उत्साह और सफलता के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।


No comments

Powered by Blogger.