फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 6.0 आरआरआईएच, गुवाहाटी में
गुवाहाटी 27 अक्टूबर: क्षेत्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान (RRIH), गुवाहाटी — जो कि केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (CCRH), आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत आता है — फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 6.0 नामक राष्ट्रव्यापी अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है और इस अवसर पर कई प्रभावशाली कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।
इस पहल के तहत, आरआरआईएच गुवाहाटी ने 25 अक्टूबर 2025 को एक उत्साहपूर्ण साइकिल रैली का सफल आयोजन किया, जिसका उद्देश्य फिटनेस, स्वच्छता और सतत जीवनशैली के मूल्यों को बढ़ावा देना था। यह रैली फन राइडर्स क्लब, गुवाहाटी के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें श्री कौशिक और उनकी टीम ने आरआरआईएच टीम के साथ मिलकर भाग लिया। इस कार्यक्रम ने “स्वच्छ, हरित और रोग-मुक्त फिट इंडिया” का सशक्त संदेश दिया। रैली के बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस उत्साह को आगे बढ़ाते हुए, 28 अक्टूबर 2025 को गांधी मंदिर, गुवाहाटी में एक वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में असम आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रल्लब ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। आरआरआईएच के सभी अधिकारी और कर्मचारी इस आयोजन में पूर्ण रूप से भाग लेंगे।
ये सभी कार्यक्रम डॉ. अमुल्य रत्न साहू, अधिकारी-प्रभारी, आरआरआईएच गुवाहाटी के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहे हैं, जो फिट इंडिया मिशन की “स्वास्थ्य और स्वच्छता के समन्वय” की भावना को साकार करते हैं।

No comments