Header Ads

https://drive.google.com/file/d/1KYvwcVfpdZA0pOa_z8Gqbqub5aWa8YEk/view?usp=sharing.jpg

लोकप्रिय संगीत शिल्पी जुबीन गर्ग का देहांत मुख्यमंत्री ने जताया शोक।

 



गुवाहाटी, 19 सितंबर:लोकप्रिय संगीत शिल्पी  जुबिन गर्ग का देहांत हो गया है।वे अब इस दुनिया में नहीं रहे। 52 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।उनकी  मौत ने लोगों को हैरान कर दिया हैं। बताया जा रहा है कि सिंगापुर में उन्होंने अंतिम सांस ली। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते हुए अचानक वह अचेत होकर गिर पड़े ।उनको तुरंत ही पास में अस्पताल में लिया गया और वहाँ डॉक्टर उन्हें मृत घोषित किया ।

 शिल्पी जुबीन गर्ग की मौत से मुख्यमंत्री डॉ हिमंत  विश्व सरमा ,केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सनोवाल ने गंभीर शोक जाताया है। भाजपा की सभी चुनाव प्रचार तुरंत ही बंध कर दिया  गया। जुबिन की मौत से पूरे देश में शोक की लहर है

No comments

Powered by Blogger.