गुवाहाटी, 26 अक्टूबर: छठ महापर्व शनिवार से नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है. आज अर्थात रविवार छठ महापर्व का दूसरा दिन यानी ‘खरना’ है।
हर वर्ष की तरह इस बार भी पांडु और मालिगांव क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति के साथ छठ महापर्व मनाया जा रहा है। बृहत्तर पांडु-मालिगांव छठ पूजा समिति, पांडु पोर्ट घाट स्थित सूर्य षष्ठी छठ पूजा समिति और मालिगांव स्टेडियम के निकट आयोजित श्री हनुमान धार्मिक छठ पूजा समिति — इन तीनों संगठनों ने मिलकर इस पवित्र पर्व का आयोजन किया है।
पिछले कई दिनों से पूजा समितियों के सदस्य नदी किनारों की सफाई कर उन्हें सजाने-संवारने और पूजा पंडाल तैयार करने में व्यस्त हैं। श्री हनुमान धार्मिक छठ पूजा समिति के अध्यक्ष विजय दास और महासचिव बसंत कुमार शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी मालिगांव स्टेडियम के पास स्थित तालाब किनारे विशेष छठ पूजा का आयोजन किया गया है। भक्तों की सुविधा के लिए तालाब के किनारे की सफाई, सुंदर रोशनी की व्यवस्था तथा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करते हुए पूजा संपन्न करने का अनुरोध किया गया है।
पांडु पोर्ट घाट की सूर्य षष्ठी छठ पूजा समिति के अध्यक्ष आनंद राय ने कहा कि छठ महापर्व मनाने के लिए किसी विशेष पंडित, पुरोहित या मंत्र की आवश्यकता नहीं होती। सभी धर्म, समुदाय और वर्ग के लोग नदी या तालाब के तट पर एक साथ एकत्र होकर श्रद्धा और आनंद के साथ सूर्य देव और छठी मैया को अर्घ्य अर्पित करते हैं।
छठ पूजा सरलता, पवित्रता, प्रकृति के प्रति कृतज्ञता और सामाजिक एकता का प्रतीक है। इस पूजा में उगते और डूबते दोनों सूर्य को प्रणाम कर जीवन के चक्र के प्रति सम्मान प्रकट किया जाता है।
बृहत्तर पांडु-मालिगांव छठ पूजा समिति के अध्यक्ष हिमाद्री राय और महासचिव युवराज प्रसाद ने बताया कि छठ पूजा का आयोजन 27 अक्टूबर की शाम और 28 अक्टूबर की सुबह नदी किनारे किया जाएगा। समिति की ओर से भक्तों से शांतिपूर्ण ढंग से पूजा-अर्चना करने का आग्रह किया गया है। साथ ही, स्वयंसेवकों और सुरक्षा कर्मियों के द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।



No comments:
Post a Comment